-->

मंगलमय संस्थान में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया



शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा।मंगलमय संस्थान में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। संस्थान के चेयरमैन  अतुल मंगल  ने पर्यावसरण दिवस के महत्व की जानकारी देते हुये, उद्घाटन भाषण के साथ दर्शकों का स्वागत किया। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण और धरती माँ को बचाने के लिये तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता से भी अवगत कराया।इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन  आयुष मंगल एवं एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर  प्रेरणा मंगल ने सभी छात्रों के लिये एक अनिवार्य परियोजना की भी घोषणा की, जिसमें प्रत्येक छात्र को संस्थान के घंटों के बाद एक पर्यावरण के अनुकूल कार्यवाही करनी होती है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  विजय पाल भंगेल जिन्हे ‘ग्रीन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है, द्वारा मंगलमय परिसर में पौधें लाये गये जिनमें तुलसी, गिलोय, नीम, ऐलोवीरा प्रमुख है। संस्थान के डायरेक्टर श्री अरूण कुमार  ने  विजय पाल भंगेल जी को मंगलमय के प्रतीक चिन्ह के रूप में तुलसी के पौधे द्वारा सम्मानित किया।कार्यक्रम के अन्त में विभाग की एसोसिएट डीन डा0 मीनाक्षी शर्मा ने पर्यावरण को बचाने की पहल करने और धरती माता को स्वच्ठ और हरित बनाने हेतु अपील की।कार्यक्रम के संचालन में डा0 राज कुमार,  भरत गहलोत, डा0 अंजू बाला एवं मनी जिंदल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ