-->

पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त


जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद सावददाता
 गाजियाबाद थाना विजय नगर पुलिस ने एक वांछित अपराधी जतिन पुत्र विपिन निवासी मकान नंo 190 सराय नजर अली प्रेमनगर थाना कोतवाली गाजियाबाद को दिनांक 5-6-2022 को गऊ साला रेलवे अंडर पास के ऊपर कैलाश नगर के पास थाना क्षेत्र विजय नगर से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त पिछले वर्ष से थाना विजय नगर से वांछित चल रहा था अभियुक्त की तलासी लेने पर एक चाकू बरामद हुआ फिलहाल वैधानिक कार्रवाई करते हुई वांछित अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ