नोएडा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व राशनिंग व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार/ अनियमितताओं के खिलाफ एवं राशनिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतम बुद्ध नगर कमेटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 21 जून 2022 को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय खादृय आपूर्ति अधिकारी कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी व जिला खादृय आपूर्ति अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
दिए गए ज्ञापन मांग की गई है की राशन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितताओं को समाप्त करा कर सही तरीके से राशन का वितरण सुनिश्चित कराने व जिन पात्र लोगों के गलत तरीके से राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं उन्हें बहाल कर राशन दिया जाए तथा जिन गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके राशन कार्ड बनाने के साथ ही राशन की दुकानें नियमित रूप से खुलवाए जाएं और बदतमीजी व कालाबाजारी करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अपनाते हुए उनके दुकान के लाइसेंस रद्द किए जाए।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि राशनिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो हमारी पार्टी उपरोक्त मुद्दों को लेकर जनता के बीच जन अभियान चलाकर जिलाधिकारी व जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन को जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, गुड़िया देवी, माकपा नेता हरकिशन सिंह, भरत डेंजर, विरेन्द्र प़साद, सीटू नेता लता सिंह, राम सागर आदि ने संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ