-->

कोरोना महामारी में बेची गईं झारखंड की दो बहनों को नोएडा पुलिस ने बचाया, गुलामों की तरह कराया जा रहा था काम



शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक कारोबारी के घर से कथित तौर पर बंधक बनाकर रखी गईं झारखंड की दो नाबालिग बहनों को मुक्त कराया है। कोरोना महामारी के दौरान झारखंड के कुछ लोगों पर इन बहनों को बेचे जाने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नाबालिग बहनों से यहां घरेलू नौकरानी के रूप में काम कराया जा रहा था।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 13 और 12 साल की लड़कियां झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली हैं, जहां उनकी तस्करी से संबंधित एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने रविवार को उन्हें मुक्त कराया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन किशोरियों के गांव का ही एक व्यक्ति बसंत अगस्त 2021 में उन्हें काम दिलवाने का झांसा देकर झारखंड से नोएडा लाया था। बसंत ने लड़कियों की की मां से सहमति ली थी। बड़ी लड़की अगस्त 2021 में आई थी, जबकि छोटी लड़की जनवरी 2022 में आई थी। वो यहां सेक्टर 27 में एक दंपति के घर में काम कर रही थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ