गौतम बुद्ध नगर UPSC 2021 परीक्षा प्रथम बार में ही पास कर 519 वी रेंक लाने वाले शुभम चौहान लुहारी झज्जर हरियाणा को उनके मामा के घर गाँव बिसाहडा दादरी गौतम बुध नगर में मिठाई खिलाकर ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया और उनका उत्साह वर्धक किया गया।शुभम चौहान के पिता पेशे से अंग्रेज़ी के अध्यापक है और उनकी माता जी भी अध्यापक है ।शुभम चौहान पढ़ाई को लेकर शुरू से ही सिरियस थे।इस मोके पर उनके मामा रविंद्र ठेकेदार,कृष्णा ठेकेदार मण्डल उपाध्यक्ष भाजकिमो
,महेश सिंह,संजय प्रधान,आदर्श राणा ज़िला कार्यकारिणी सदस्य भाजयूमो,अन्नु डॉक्टर,नितिन राणा मण्डल उपाध्यक्ष भाजयूमो पुनीत राणा आदि लोग मोजुद रहे।
0 टिप्पणियाँ