शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा।विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार दिनांक 5 जून 2022 को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह द्वारा सेक्टर 29 में पत्रकार_उपवन में अपराहन 12:00 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। प्राधिकरण के अधिकारीयों एवं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान गया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम उपयोगिता बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है वृक्ष के बिना जीना असंभव है क्योंकि वृक्ष के माध्यम से ही हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है किसी एक हॉस्पिटल में एक दिन ऑक्सीजन का खर्चा लगभग पन्द्रह से बीस हजार हो जाता है और हम जिंदगी के कितने पड़ाव में फ्री में ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं । इसलिए आवश्यक है हमें वृक्ष लगाने चाहिए वृक्षारोपण करें एवं व्रक्षो की उपयोगिता को समझना चाहिए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग हमने एक लाख पौधे लगाए थे और अब की बार एक लाख पेंतीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी प्राधिकरण अधिकारी,कर्मचारियों एवं मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ