दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स सुल्तानपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.राकेश पाण्डेय,प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिव्यदर्शन तिवारी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए सुल्तानपुर के अंजनी सिंह क्षेत्रीय महामंत्री मनोनित किया है|
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राकेश ने कहा कि शिक्षित युवाओं की बेरोजगारी को खत्म करना ही संगठन का मूल उद्देश्य है| उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से ही देश में व्याप्त बेरोजगारी खत्म की जा सकती है इसके लिए सरकार की नीतियों और शिक्षा प्रणाणी में बदलाव करने की जरूरत है |
प्रो. राकेश ने बताया कि सरकार से राष्ट्रीय स्नातक संघ की चार प्रमुख मांगें शामिल हैं |
जिसके अंतर्गत सरकारी परीक्षा निशुल्क, परीक्षा स्थल केंद्र से दूर होने पर निशुल्क यात्रा केंद्रीय स्नातक आयोग का गठन करना और स्नातकों को मनरेगा की तर्ज पर रोजगार गारंटी देने जैसे बिंदु शामिल हैं | अंजनी सिंह ने संगठन का विस्तार ग्रामीण स्तर तक करके संगठन को बुलंदियों के शिखर पर पहुंचाने का संकल्प लिया| इस अवसर पर अंजनी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के शीर्ष नेतृत्व व अपने समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ संपूर्ण कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया। अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिव्यदर्शन जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष पल्लवी और उनकी पूरी टीम ने नए पदाधिकारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
0 टिप्पणियाँ