ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान द्वारा संचालित बीसीए विभाग में छात्र-छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल , वाइस चेयरमैन आयुष मंगल , एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर मिस प्रेरणा मंगल, विभागध्यक्ष प्रो0 अभय एन त्रिपाठी, एसोसिएट डीन डा0 मीनाक्षी शर्मा, डीन प्रो0 हरीश भाटिया ने प्रमाण पत्र वितरित किये।प्रो0 अभय एन त्रिपाठी ने बताया कि बीसीए विभाग के छात्रों द्वारा कानपुर के आईआईटी संस्थान के ईआईसीटी ऐकाडेमी के साथ तकनीकी शिक्षा के लिये हुये समझौते के तहत विभिन्न टैकनिकल विषयों पर छात्रों को स्टूडेंट डेवलेपमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया गया।एंग्लयूट द्वारा वेब डेवलेपमेंट, वर्ड प्रेस द्वारा वैब डेवलेपमेंट, क्लाउड कम्पयूटिंग, एडवांस एक्सेल द्वारा डाटा एनालाइसिस, साइबर सिक्यूरिटी पीएचपी व आईएसक्यू द्वारा फुल स्टैक डेवलेपमेंट आदि विषयों पर ईआईसीटी ऐकाडेमी से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। प्रो0 त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2021-22 के सम सेमेस्टर के लिये विभाग ने चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे पाठयक्रम से अलग विभाग के छात्रों को आधुनिक तकनीकियों पर आधारित जैसे इंटरनेट ऑफ किंग्स (आईओटी), क्लाउड कम्पयूटिंग पर 30 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ कराया ताकि संस्थान के छात्र आईटी क्षेत्र में आगे बढ़ सके। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में स्पेशीलाइजेशन कोर्स के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल व वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि मंगलमय संस्थान सदैव शिक्षा को सर्वोपरी मानते हुये छात्रों के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है व आगे भी इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर मिस प्रेरणा मंगल ने सभी छात्रों का बधाई दी।बीसीए विभाग के प्रवक्ता हिमांशु रस्तौगी आईआईटी, कानपुर द्वारा संचालित आॅनलाइन प्रशिक्षण के संयोजक रहे। स्पेशिलाइजेशन कोर्स विभाग के प्रवक्ताओं डा0 कनिका, मिस निशा बंसल, मिस पूनम सिंह, मिस अंशुल द्वारा
0 टिप्पणियाँ