-->

दनकौर विधुत उपकेन्द्र पर चल रहा किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन हुआ समाप्त।




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

दनकौर।बुधवार  को किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में जारी रहा  धरने की अध्यक्षता महरबान खान तथा संचालन उमेद एडवोकेट ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया किसान एकता संघ के बैनर तले पिछले दो दिन से अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्र का किसान दनकौर विद्युत उपकेन्द्र पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा हुआ था  दोपहर 12 बजे अधीशासी अभियंता दीपक कुमार एसडीओ शंकर प्रसाद दनकौर कोतवाल राधा रमण किसानों के बीच पहुचे किसानों ने अपनी निजी बिजली की समस्याओ को रखा जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया फिर संगठन द्वारा जनहित से जुड़ी  8 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा जल्दी ही सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया 5 जुलाई को क्षेत्र के सभी विधुत केंद्रो के जेईयो तथा किसानों को अपने कार्यालय मे बैठा कर सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया अधीशासी अभियंता के अनुरोध और तीन दिन बाद पंचायत में किसानों के बीच न पहुचने लेकर किसानों से मांफी मांग कर धरना समाप्त कराया इस मौके पर सोरन प्रधान,देशराज नागर,गीता भाटी,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,वनीष प्रधान,शौकत अली चेची,सतीश कनारसी,जगदीश शर्मा,अरबिद सेक्रेटरी,त्रिलोक नागर,अजीत नागर,   पप्पे नागर,सुभाष भाटी,जयप्रकाश नागर,रवि नागर,महेन्द्र कसाना,ओमबीर समसपुर,अमित नागर,नदीम सलमानी,मिथिलेश भाटी,आशु खान,जितन नागर,दुर्गेश शर्मा,विक्रम अट्टा,संजीव चेची,अमित पतलाखेडा,सुरेश नंबरदार सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ