गाजियाबाद। एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल समाज कल्याण के लिए संकल्पित है और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए तत्पर है। इस श्रृंखला को आगे बढाते हुए एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल व गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कोविड वैक्सीनेशन कैम्प जी एस टी कार्यालय, कोर्ट कंपाउंड राज नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ पवन कुमारी जी व मेडिकल स्टाफ को माल्यार्पण कर की गई। गाबा के अध्यक्ष राजीव कुमार बग्गा व महासचिव अमन अग्रवाल ने एसीआईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा व महासचिव राजिंदर सिंह को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 100 लोगों ने वैक्सीन का लाभ उठाया। आज के इस कार्यक्रम में दूसरी डोज व बूस्टर डोज लगाई गई। ए सी आई सी के मेरठ मंडल महासचिव व गाबा अध्यक्ष राजीव बग्गा व चेयरमैन गाजियाबाद रामानंद सिंह, चेयरमैन यूथ विपुल बग्गा द्वारा कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के लिए नए सदस्यों को भी जोङा गया। कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों को डॉ शर्मा ने संबोधित किया और समाज हित में कार्य करने हेतु जोर दिया। अंत में मेडिकल स्टाफ व साथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में ए सी आई सी राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह, मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग, मंडल महासचिव राजीव बग्गा, जिला चेयरमैन रामानंद सिंह, विपुल बग्गा, सौमिल झंग, रिहाना अल्वी, सुशील कुमार व गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन के महासचिव अमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन त्यागी, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश, वकील रानीश गर्ग, प्रिंस वाधवा, रानीश गर्ग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ