हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने हेमलेट लगाने के फायदों का व्याख्यान दिया
ग्रेटर नोएडा।विद्यार्थियों के सार्वभौमिक विकास की दिशा में मंगलमय संस्थान की और पहल के चलते मंगलमय में ‘सड़क सुरक्षा’ पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल की अभिप्रेरणा में कार्यक्रम का आयोजन दिया गया। संस्था के वाइस चेयरमैन आयुष मंगल और एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर प्रेरणा मंगल ने मशाल जलाकर जागरूकता अभियान का आवहान दिया। अभियान में मुख्य वक्ता राघवेन्द्र कुमार जो हैल्मेट के नाम से भी जाने जाते है, छात्रों को अपनी पुरानी आपबीती सुनाकर हेमलेट लगाने के फायदों का व्याख्यान दिया। इस अवसर पर गिनीज वल्र्ड रिकार्डर विनोद चैधरी जो की टाईपिंग मैन के नाम से जाने जाते है, छात्रों को रोड सेफटी की जानकारी दी। संस्थान के डायरेक्टर अरूण कुमार राणा ने छात्रों को प्रेरित करते हुये कहा कि छात्र न सिर्फ स्वयं सड़क नियमों को स्वयं लागू करेंगे अपितु अन्य लोगों को भी सड़क नियमों को लागू करने के लिये प्रेरित करेंगे।एसोसिएट डीन डा0 मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि मंगलमय हमेशा से छात्रों के सर्वागीण विकास के लिये इस तरह के जागरूकता प्रोेग्राम का आयोजन करता है। बीबीए कोर्डिनेटर डा0 राजकुमार और मि0 भरत गहलौत ने मशाल लेकर पूरे काॅलिज के विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवायी कि वह सभी सड़क नियमों का पालन करेंगे, बिना हेलमेट के कभी यात्रा नही करेंगे और अन्य को भी जागरूक करेंगे।कार्यक्रम का समापन मिस मनीषा शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुये एवं भेंट प्रदान करते हुये किया। कार्यक्रम में डा0 जसप्रीत कौर, डा0 गजल सिंह, मिस सोनाली चैहान, डा0 अंशु गोयल, डा0 मुनीष कुमार तिवारी, डा0 श्रुति श्रीवास्तव एवं सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ