ग्रेटर नोएडा।भाजपा जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन स्मृति दिवस मनाया गया जिसकी बैठक भाजपा गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यालय पर हुई और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को याद किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज़िला प्रभारी और वर्तमान में विधान परिसद सदस्य सत्यपाल सेनी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय भाटी ने की। सत्यपाल सेनी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में बताया कि जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ। डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होने बहुत से गैर कांग्रेसी हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। इस सरकार में वे वित्तमन्त्री बने। इसी समय वे सावरकर के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए और हिन्दू महासभा में सम्मिलित हुए।डॉ॰ मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे।डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत का सपना देखा जो हमारी वर्तमान सरकार उसको पूरा करने के लिए प्रयासरत है।इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष विजय भाटी जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी योगेश चौधरी मनोज गर्ग दीपक भारद्वाज सतेन्द्र नागर गजेन्द्र मावी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सह मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा सतेंद्र नागर पवन नागर उदयवीर चौधरी रवि भदोरिया संजय भाटी रजनी तोमर महेश शर्मा पवन नागर बबलू गुर्जर अमित पंडित आदि दर्जनो प्रमुख कार्यकर्ता एवं मात्र शक्ति उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ