ग्रेटर नोएडा/ज़ेवर। मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ विभाग (गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय) के अंतर्गत दिनांक १० जून को आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दो महत्वपूर्ण केंद्रों की स्थापना की गई। सर्वप्रथम जेवर विधानसभा के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सेंटर आफ एक्सीलेंस फाॅर इंटेलेक्चुअल एण्ड लर्निंग डिसएबिलिटी (सील्ड) का उद्घाटन किया। तत्पश्चात गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो0 आर0 के0 सिन्हा ने विश्वविद्यालय परामर्श केंद्र (यूसीसी) का उद्घाटन किया। इन केंद्रो के माध्यम से विभाग, ऐसे बच्चों, जो बौद्धिक एवं शैक्षिक क्षमता में औसत से कम हैं, का सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षण करके जरूरतमंदो को प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा। इस कार्य के लिए 6 नैदानिक मनोवैज्ञानिक एवं 4 मानसिक रोग विशेषज्ञ इन केंद्रो पर उपस्थित रहेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगे कार्यक्रम मे एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के छात्र-छात्राओं ने भारतीय सांस्कृतिक विविधताओं को एक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बनारस से आयी हुई संगीतकारों की एक टोली ने अपनी विशेष प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए ।
इस विशेष अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी, डीन एकेडमिक डा0 मलखानिया, ACMO (DMHP) डा0 दोहरे, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान की डीन डा0 नीति राना, GIMS के डायरेक्टर ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता, मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ विभाग के अध्यक्ष डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डा0 ओमप्रकाश, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं शिक्षक, मनोविज्ञान विभाग के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ