मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी ब्लॉक धूम मानिकपुर ब्लॉक दनकौर ब्लॉक सूरजपुर एवं ब्लॉक जेवर इन सभी ब्लॉकों के नाम चर्चा नंदन फार्म के समीप स्थित नाम चर्चा घर में संपन्न हुई इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के द्वारा मानवता भलाई के चलाए जा रहे 139 कार्यों के बारे में उल्लेख करते हुए 45 मेंबर पवन इंसा ने बताया कि ब्लॉकों को हर महीने की 30 तारीख को ब्लॉक में की गई सेवाओं के बारे में जानकारी देनी जरूरी है और 139 में से हर ब्लॉक में कम से कम दो सेवा होने अनिवार्य हैं कम से कम पक्षियों को दाना पानी एवं राहगीरों को पानी पिलाने की समुचित व्यवस्था कर पानी पिलाने का कार्य अवश्य करना चाहिए इससे अधिक भी सेवा ब्लॉक कर सकते हैं कम से कम दो सेवा तो अवश्य ही होनी चाहिए और बताया कि आगामी 5 जून को वरना वा आश्रम में मैं नाम चर्चा होगी इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में जाकर धर्म का लाभ उठाना है और साथ में बताया कि प्रत्येक समिति के जो पक्के के सेवादार है उन्हें अपनी समिति में समय पर सेवा में जाना चाहिए नाम चर्चा का शुभारंभ दादरी के ब्लॉक भंगी दास ने पवित्र नारा लगाकर किया सर्वप्रथम अरदास का भजन बोला गया तदोपरांत कविराज भाइयों ने अपने मधुर कंठ से चेतावनी भरे एवं गुरु प्रथाएं भजनों पर साध संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया और ग्रंथ सेवा दनकौर ब्लॉक के भंगी दास जगदीश इंसाने की इसके उपरांत सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी 45 मेंबर रामकुमार इंसाने साथ संगत को दी इस अवसर पर सभी फिल्मों के कोई ब्लॉक भंगी दास 15 मेंबर ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बुजुर्ग समिति नौजवान समिति एवं भारी संख्या में साथ संगत मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ