ग्रेटर नोएडा।बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज में लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को लाभ मिल पा रहा है या नहीं गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रखा है जिसके तहत जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं और लोगों से बातचीत करते हैं कि उन्हें सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है या नहीं इसी के तहत जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह शुक्रवार को बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े संगठन के लोग मौजूद रहे मौके पर सैकड़ों महिला एवं पुरुष लाभार्थी वहां मौजूद थे इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत लोगों को किस्त नहीं मिल पा रही है विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से संपर्क कर जल्दी समस्या के हल करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधवा पेंशन पेंशन से संबंधित समस्याएं भी विधायक के सामने रखी इसके अलावा बिजली से संबंधित समस्याएं भी विधायक धीरेंद्र के सामने लोगों ने रखी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि विधवा पेंशन और पेंशन के लिए एक अभियान चलाकर सभी को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी वही एनपीसीएल अधिकारियों से संपर्क कर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है जो भी सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ लोगों को मिले उसी के तहत किए गए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इस मौके पर बिलासपुर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह गौतमबुद्धनगर के जिला महामंत्री अमित लडपुरा, ममता शर्मा राखी उपाध्याय चंचल प्रजापति हिफ्ज़ो खान, अतीक पठान गोविंद अजय शर्मा शाकिर खान नीरज शर्मा नवनीत अग्रवाल भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ