गाजियाबाद/लखनऊ। जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जल्द लोनी आकर करेंगे, नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन, लोनी नगरपालिका क्षेत्र में डिस्पेंसरी बढ़ाने और देहात में 50 बेड के अस्पताल निर्माण की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने की स्वास्थ्य मंत्री से मांग, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा लोनी की चिकित्सा व्यवस्था को बनाएंगे आत्मनिर्भर।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पण्डित ललित शर्मा ने लखनऊ में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक से भेंट कर नगरपालिका क्षेत्र के नाईपुरा में नवनिर्मित आधुनिक अस्पताल के उद्घाटन और लोनी की चिकित्सा व्यवस्था में और सुधार की मांग की जिससे चिकित्सा क्षेत्र में लोनी आत्मनिर्भर बन सकें।इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी देहात में 50 बेड का अस्पताल और मीरपुर हिन्दू में मेडिकल कॉलेज जैसे विषयों को भी उठाया जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने नगरपालिका क्षेत्र में डिस्पेंसरी की संख्या में और बढ़ोतरी की मांग की जिससे लोगों को घर के नजदीक ही प्राथमिक उपचार प्राप्त हो सकें। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जल्द लोनी आकर नवनिर्मित नाईपुरा अस्पताल के उद्घटान एवं लोनी को चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु सभी प्रस्तावों के स्वीकृति हेतु आश्वस्त किया।
0 टिप्पणियाँ