-->

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का हुआ शुभारंभ



मानसिक तनाव से प्रभावित बच्चों को जारी किए जाएंगे  मनोचिकित्सा और काउंसिल संबंधित सर्टिफिकेट।

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति  रविंद्र कुमार सिन्हा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फॉर इंटेलेक्चुअल एंड लर्निंग डिसेबिलिटी केंद्र का शुभारंभ किया। 
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित बच्चों व क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि *"इस केंद्र के शुभारंभ के बाद मानसिक रूप से प्रभावित बच्चों का इलाज यहीं होगा तथा इन्हें अब अपने सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस केंद्र से गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ पूरे एनसीआर क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।" इस मौके पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति  रविंद्र कुमार सिन्हा , राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर  राकेश कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार  विश्वास त्रिपाठी , रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष  जी.एन.सिंह. राठौर, प्रो0 आनंद प्रताप सिंह व विश्वविद्यालय की डीन  नीति राणा ने भी बच्चों को संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ