ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 6 औद्योगिक भूखंडों की योजना की ई नीलामी गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय में संपन्न की गई।रिक्त भूखंड प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 32 व 33 में स्थित हैं। सेक्टर 33 में 7050 वर्ग मीटर का एक भूखंड, 10000 वर्ग मीटर का एक भूखंड व 12000 वर्ग मीटर का एक भूखंड रिक्त था तथा सेक्टर 32 में 20000 वर्ग मीटर के 3 भूखंड रिक्त थे।
7050 वर्ग मीटर हेतु आरक्षित मूल्य 9045. 89 रुपये प्रति वर्ग मीटर, 1000 वर्ग मीटर हेतु आरक्षित मूल्य रुपए ₹8555. 30 प्रति वर्ग मीटर, 12000 वर्ग मीटर हेतु आरक्षित मूल्य 8292.67 रुपये प्रति वर्ग मीटर तथा 20000 वर्ग मीटर हेतु आरक्षित मूल्य रुपए 7767.60 रुपये प्रति वर्ग मीटर था।गुरुवार की नीलामी में 6 औद्योगिक भूखंडों की योजना में अर्ह 80 आवेदकों ने प्रतिभाग किया। ई- नीलामी सॉफ्टवेयर आधारित ऑनलाइन की गई। पूरी नीलामी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। इस नीलामी में 7050 वर्ग मीटर हेतु आरक्षित मूल्य 6. 37 करोड़ रूपये के सापेक्ष 14. 31 करोड रुपए, 1000 मीटर हेतु आरक्षित मूल्य 8.55 करोड़ के सापेक्ष 18.01 करोड़, 12000 वर्ग मीटर हेतु आरक्षित मूल्य रुपए 9.95 करोड़ के सापेक्ष ₹ 29.0 5 करोड़ तथा 20000 मीटर हेतु आरक्षित मूल्य 15.53 करोड़ के 3 भूखंडों के सापेक्ष क्रमश : 26. 61 करोड़ रूपये , 26. 29 करोड़ रुपये व 26. 68 करोड़ रूपये की नीलामी प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल आरक्षित मूल्य 71 . 48 करोड़ के सापेक्ष 6 औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी से 97 प्रतिशत वृद्धि के रूप में 140. 97 करोड़ की प्राप्ति हुई।
0 टिप्पणियाँ