स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रकाशित आद्या शक्ति का उद्द्योष त्रैमासिक पत्रिका का जिलाधिकारी द्वारा किया गया विमोचन।
सफल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र।
गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वृद्धि की जा रही है। स्वयं सहायता समूह की महिलायें भी बेहतर और सरल तरीके से पारिवारिक आय को बढ़ाने के लिए सफलता की कहानी गढ़ रही है। इस अवसर पर उन्होंनें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सफलता के कार्य का अनुश्रवण किया और उनके द्वारा किये गये सफलता के कार्यो की सराहना करते हुये आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रकाशित आद्या शक्ति का उद्द्योष त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया। विमोचन के उपरान्त सफल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भेंट की गयी शाॅल से मुख्य विकास अधिकारी को सम्मानित किया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी सदर अंकित कुमार, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारीगण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
0 टिप्पणियाँ