नोएडा। वाईएसएस फाउंडेशन एवं भारत विकास परिषद ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से नीर सेवा अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। नीर सेवा में प्यासों को शरबत और ठंडा पानी पिलाने का कार्य किया जाएगा।वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि यह पूरे जून महीने में चालू रहेगा, शुक्रवार को पहला कार्यक्रम सेक्टर 45 सदरपुर खजूर कॉलोनी से प्रारंभ किया गया है। भारत विकास परिषद युवा के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि जल ही जीवन है बिना जल के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। आज ज्येष्ठ माह की निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की की व्यवस्था कर प्रसाद का वितरण किया गया। ज्येष्ठ माह में जल का अपना अलग ही महत्व इस माह में जल सेवा ही सबसे बड़ी धर्मसेवा है। जल वितरण कार्यक्रम में संस्था के लोगों ने बिना सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कार्यक्रम का समापन किया लोगों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा संस्था के कार्यों को सराहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम से पर्यावरण का बचाव भी होगा। आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सदस्य दीपक मिश्रा, सरस्वती मंडल, किरण मिश्रा, दिनेश कुमार, गोपाल गुप्ता, सचिन गुप्ता, ऋषभ, डॉ अमरनाथ मिश्रा , नैतिक गुप्ता, हर्षित गुप्ता, तेजस गुप्ता, दिवाकर झा, दीपक जोशी, मनीष पांडे आदि अन्य लोग आज के कार्यक्रम में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ