दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कानपुर हिंसा को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार पीएफआई और कांग्रेस की मिलीभगत की जांच करें, कानपुर हिंसा में पीएफआई की संलिप्तता तथा मुख्य आरोपी युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव हयात यह मात्र इत्तेफाक नहीं हो सकता क्योंकि पिछले दिनों पीएफआई ने वीर सावरकर पर अमर्यादित टिप्पणी किया और उसके पहले राहुल गांधी ने भी वीर सावरकर के खिलाफ टिप्पणी की थी। दोनों के गठबंधन की जांच करें केन्द्र सरकार। राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा से भी कहा कि कानपुर हिंसा और कांग्रेसी नेता की संलिप्तता पर आप मौन क्यों है?
0 टिप्पणियाँ