-->

दीपांशु तोगढ़ द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में गौतम बुध नगर में प्रथम आने पर उम्मीद संस्था तथा अंबावता संगठन के सदस्यों ने फूल माला पगड़ी तथा पेन डायरी देकर बच्चे का मान बढ़ाया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के फूलपुर गांव निवासी दीपांशु तोगढ़ द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में गौतम बुध नगर में प्रथम आने पर उम्मीद संस्था तथा अंबावता संगठन के सदस्यों ने फूल माला पगड़ी तथा पेन डायरी देकर बच्चे का मान बढ़ाया उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर एवं भाकीयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि दीपांशु तोगड एनडीए की तैयारी कर रहा है यदि दीपांशु को किसी भी प्रकार की पुस्तको की आवश्यकता पड़ती है निशुल्क पुस्तक बैंक दुजाना से निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी क्षेत्र के नौजवानों को दीपांशु तोगड जैसे होनार बच्चे से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम कर समाज का नाम रोशन करना चाहिए दीपांशु तो गर,अपनी सफलता का श्रेय अपनी माताजी सीमा देवी को देते हैं उम्मीद संस्था ने बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क पुस्तक बैंक चला रखा है जिसमें जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं यदि किसी भी जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकों की जरूरत है तो उम्मीद संस्था के नंबर 9818 9290 94,99 90 57 8087,9560738220 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं इस मौके पर हरेंद्र प्रदीप अजब सिंह संजीव मुकदम आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ