गौतमबुद्ध नगर प्राइड अवार्ड से सम्मानित हुई शहर की हस्तियां।
नोएडा।गौतमबुद्ध नगर के 25 साल के सफर को यादगार बनाने के लिए ऑब्जर्वर डॉन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने ‘गौतमबुद्ध नगर प्राइड आवर्ड 2022’ का आयोजन किया। आयोजन नोएडा सेक्टर 18 स्थित रेडिसन ब्ल्यू होटल में किया गया जिसमें बतौर चीफ गेस्ट केसी त्यागी, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव आमंत्रित थे। साथ ही मंच पर धीरेन्द्र सिंह, विधायक, जेवर, डॉ. प्रदीप राय, वाइस प्रेजिडेंट सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएसन एवं सीनियर एडवोकेट, विमला बॉथम, अध्यक्ष, महिला आयोग, उत्तर प्रदेश मौजूद रहे।आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित पंडित प्रकाश जोशी मौजूद थे। पंडित प्रकाश जोशी कम उम्र में ज्योतिष की दुनिया में नाम कमाने वाले व्यक्ति हैं जो ज्योतिष महर्षि, ज्योतिष और वास्तु की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा हैं उन्होंने मंच पर विराजमान चीफ गेस्ट केसी त्यागी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप राय एव विमला बॉथम का स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मान किया। साथ डॉ. हरिओम त्यागी, एडिटर इन चीफ ऑब्जर्वर डॉन समूह और श्रीमंगलम इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ मैनेजमेंट के अध्य़क्ष हर्ष द्विवेदी ने मंच पर विराजमान सभी मेहमानों का स्वागत मौके पर मोमेंटो एवं शाल भेंट करके किया।
गौतमबुद्ध नगर की 25 साल के सफर को लेकर मंच पर आमंत्रित मेहमानों के साथ एन पी सिंह, अध्यक्ष, डीडीआरडब्ल्यूए, गौतमबुद्ध नगर, योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, नोएडा, सलील कुमार डायरेक्टर, एसोटेक रियल्टी, नवीन अग्रवाल, डायरेक्टर, प्रिया गोल्ड और महेश गुप्ता, सीएमडी, कैंट आरओ सिस्टम ने नोएडा के 25 साल के सफर पर अपने अनुभव साझा करते हुए परिचर्चा में हिस्सा लिया और अपने विचार प्रकट किये।
इस मौके पर विचार रखते हुए केसी त्यागी ने कहा कि आज नोएडा न सिर्फ प्रदेश की बल्कि देश की तरक्की में अहम भूमिका निभा रहा है। यहां तेजी से बढ़ रही औद्योगिक ईकाईयां और व्यवसायियों को मिल रही सुविधा उद्योग जगत का आकर्षण हैं। मौके पर अपने विचार साझा करते हुए जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और खासकर के गौतमबुद्ध नगर के विकास में आने वाले दिनों में जेवर एयरपोर्ट मुख्य भूमिका निभायेगा। सरकार के जेवर एयरपोर्ट बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक का कहना था कि जेवर एयरपोर्ट जिले के किसानों के विकास में भी अहम भूमिका निभायेगा मंच पर विराजमान उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा, विमला बॉथम का कहना था कि प्रदेश में 2017 के बाद लगातार महिलाओं के प्रति अपराध की संख्या कम हुई है। प्रदेश में उद्योग जगत में खुशी का माहौल है और आने वाले दिनों में प्रदेश में महिलाओं की स्थिति और मजबूत होगी। अतिथियों एवं गौतमबुद्ध नगर के प्राइड रत्नों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मरणोपरांत स्वर्गिये बीपी अग्रवाल, संस्थापक, सूर्या फूड एंड एग्रो (प्रिया गोल्ड) का अवार्ड इनके सुपुत्र नवीन अग्रवाल एवं शेखर अग्रवाल को सौंपा गया। पीयूष द्विवेदी, सीएमडी, नैक्सजेन एनर्जिया, महेश गुप्ता, सीएमडी, केंट आरओ सिस्टम को गौतमबुद्ध नगर प्राइड 2022 अवार्ड दिया गया। संजय गुप्ता, सीएमडी,एपीएल अपोलो का अवार्ड ए के जैन, सीएमओ अपोलो पाइप को सौंपा गया। वहीं, पीके अग्रवाल, सीएमड पीपीएस इंटरनेशनल को परिवार के साथ दिया गया। मुकेश त्यागी, निदेशक, ई-स्टोर इंडिया को मौके पर अवार्ड दिया गया। समीर गुप्ता, सीएमडी,जैक्सन ग्रुप का अवार्ड समीर गुप्ता की अनुपस्थिति में गगन चनना को सौंपा गया। गगन चनना जैकसन ग्रुप में महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं। इनके साथ मौजूद जैकसन ग्रुप से विकास आर्य ने जैकसन ग्रुप के द्वारा पावर सेक्टर में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों पर अपने उत्पादों की जानकारी भी दी।मौके पर रिची बंसल कार्यकारी निदेशक, रामा स्टील एंड ट्यूब्स का अवार्ड राजीव अग्रवाल, सीएफओ रामा स्टील एवं राकेश चतुर्वेदी, रामा स्टील ने प्राप्त किया। डॉ मोहिता शर्मा, सीएमडी, तिरुपति आई हॉस्पिटल ने मंच पर आकर अवार्ड प्राप्त किया अंजू गुप्ता, अस्सिटेंट गवर्नर, रोटरी क्लब, मैत्रेयी पुष्पा, लेखक ने भी मंच पर स्वागत के बाद अवार्ड प्राप्त किया। एस एम गर्ग, अध्यक्ष डीपी गर्ग एंड कंपनी से सुधीर भटनागर, निदेशक, गर्ग समूह ने प्राप्त किया। मनोज सिंह, एडिटर इन चीफ, मैट्रिज कम्युनिकेशन को अवार्ड मिला। संजय बत्रा, सीएमडी सैम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड दिया गया। साथ ही संजय बत्रा ने सैम प्रॉड्क्ट की जानकारी देते हुए कहा छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार उद्योग जगत से जुड़े लोगों की मदद कर रही है। गौतमबुद्ध नगर में उद्योगपति और व्यवसायी अब अपने आपको बहुत सुरक्षित महसूस करता है। वहीं, मौके पर पहुंची डॉ. स्मिता सिंह, एजीएम, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को सम्मान दिया गया। गौतमबुद्ध नगर प्राइज अवार्ड 2022 के मौके पर अनुराग चड्ढा, एडिटर इन चीफ, न्यूज1इंडिया की अनुपस्थिति में इनका अवार्ड इनके सहयोग को मिला। विपिन बलियान प्रबंध निदेशक, मीडिया 24x7 एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड को सम्मान देने के बाद अवार्ड मिला। नीरज सनातनी, युवा व्यवसायी, दुबई-यूएई को भी मौके पर अवार्ड दिया गया।
0 टिप्पणियाँ