ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ईएमसीटी द्वारा संचालित ज्ञानशाला में मज़दूर वर्ग बच्चों को समर कैम्प में बच्चों हुनर और कौशल के लिए टीम हर सम्भव प्रयास कर रही है। आज समर कैम्प को चलाए हुए बीस दिन से अधिक हो गए है लेकिन बच्चों में सीखने की प्रतिभा और लगन देखने लायक़ है, बच्चों को संगीत, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ़्ट , एवं अन्य प्रतिभा से निखरा जा रहा है, यह बच्चे भी रोज कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित रहते है। हालाँकि भीषण गर्मी है परन्तु इन बच्चों के माता पिता मज़दूरी पर जाते है इसलिए इन बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ इनके कौशल को भी निखारने का काम कर रहे है ।
ईएमसीटी की अध्यापिका सरिता सिंह एवं प्रियंका सिंह का कहना है की बच्चों के अंदर कुछ नया सीखने का उत्साह हमेशा रहता है इसलिए हम लोग कई तरह की ऐक्टिविटी प्लान करते। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की इस गर्मियों की छुट्टियों में हमारे सभी बच्चे अपनी अलग पहचान बनाए और अपने कौशल को पहचाने।
0 टिप्पणियाँ