-->

ए सी आई सी ने पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद।  एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल जहां भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए संकल्पित है वहीं पर्यावरण को लेकर भी वह हमेशा कुछ न कुछ करती रहती है। आज विश्व पर्यावरण दिवस  पर भी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ मुकुल शर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया और गाजियाबाद की पूरी टीम ने 50 से अधिक पौधे लगाए व उनकी देखभाल करने का बीङा उठाया। पौधरोपण कार्यक्रम गोविन्दपुरम स्थित सांई लीला द स्कूल में संपन्न हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति अल्का बग्गा ने व राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ मुकुल शर्मा  ने पौधा लगाकर शुरूआत की। ए सी आई सी के मेरठ मंडल महासचिव राजीव बग्गा व चेयरमैन गाजियाबाद रामानंद सिंह, चेयरमैन यूथ विपुल बग्गा द्वारा भी पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों को डॉ शर्मा ने संबोधित किया और समाज हित में कार्य करने हेतु जोर दिया। डॉ शर्मा ने कहा जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण में पेङ पौधों का महत्व है उतना ही नदियों का भी। आज नदियां सूखती जा रही हैं हम सभी को इस ओर भी ध्यान केंद्रित करना होगा और नदियों के संरक्षण के लिए भी कदम बढाना होगा। आगे महासचिव राजिंदर सिंह ने ए सी आई सी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम में ए सी आई सी मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग, मंडल महासचिव राजीव बग्गा, जिला चेयरमैन रामानंद सिंह, विपुल बग्गा, सौमिल झंग, साईं लीला द स्कूल  की प्रधानाचार्या श्रीमति अल्का बग्गा,  गाजियाबाद अधिवक्ता बार एसोसिएशन के महासचिव अमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन त्यागी, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश, वकील रानीश गर्ग, प्रिंस, वीरपाल, रेजीडेंट वेल्फेयर अध्यक्ष विक्रम सिंह,  कोषाध्यक्ष नरेश कौशिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ