-->

प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती : उपेंद्र राणा




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
  धौलाना।कक्षा दस यूपी बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय व गाँव का नाम रोशन करने वाली छात्रा को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। गाँव ककराना की छात्रा वर्षा ने जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसकी इस उपलब्धि पर स्वजन खुश हैं। उसके विद्यालय एस डी इंटर कॉलेज सपनावत के प्रबंधक, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपेंद्र राणा ने छात्रा के घर जाकर उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उपेंद्र राणा ने कहा कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज़ नहीं होती। वर्षा ने यह साबित कर दिखाया है। गाँव के ही विद्यालय एस आर आई पब्लिक स्कूल के रवि राणा ने वर्षा को आगे की शिक्षा में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। वहीं गाँव निवासी सत्यपाल सिसौदिया ने उसके घर जाकर कॉपी पेन देकर उत्साह वर्धन किया है।इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, शासकीय अधिवक्ता ओमपाल राणा, वर्षा के पिता हरेंद्र सिंह ताऊ राजकुमार सिसौदिया आदि मौजूद रहे। वर्षा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद हापुड़ में दूसरा स्थान हासिल किया है। क्षेत्र के लोगों द्वारा वर्षा को लगातार बधाई दी जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ