महाराष्ट्र/उत्तर प्रदेश। कुछ असामाजिक लोगों ने सुबे की शांति भंग करने का प्रयास किया है। अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी योगी आदित्यनाथ ने कहा । अधिकारी शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।
माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। हर दिन सायंकाल पुलिस बल पैदल पेट्रोलिंग जरूर करे। PRV 112 एक्टिव रहे। 'बुल्डोजर' की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध है। यह कार्रवाई सतत जारी रखी जाए।
प्रदेश में किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी।
यदि किसी गरीब असहाय व्यक्ति ने कतिपय कारणों से अनुपयुक्त स्थान पर आवास निर्माण करा लिया है, तो पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा उसका समुचित व्यवस्थापन किया जाए, फिर अन्य की कार्रवाई हो। माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी।
साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाए।
CCTV फुटेज की गहनता से जांच करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA अथवा गैंगस्टर के नियमों के तहत नियमसंगत कार्रवाई की जाए। यदि किसी अपराधी के दोबारा किसी अराजक घटना में संलिप्तता पाई जाए तो चार्जशीट में इसका उल्लेख जरूर करें। तभी देश में शांति सम्भव है।
0 टिप्पणियाँ