-->

पब्लिक पुलिस संगठन ने मिलकर बसाया परिवार


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर पब्लिक पुलिस एन जी ओ समाज में जन जागरूकता अभियान चलाकर समाज को लाभान्वित कर समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों विकृतियों को दूर कर रहा है पब्लिक पुलिस एन जी ओ के अध्यक्ष जस्टिस केजी बालाकृष्णन पूर्व मुख्य न्यायाधीश भारत सुप्रीम कोर्ट एवं प्रबंधक श्रीं देवदत्त शर्मा जी वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारी  एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व पुलिस महानिदेशक  महान पराक्रमी विद्वान सीनियर आईपीएस डा विक्रम सिंह जी पब्लिक पुलिस के सी ईओ वरिष्ठ चार्टिड एकाउंटेंट एवं समाज सेवी श्रीमान राकेश माहेश्वरी जी समाज के प्रति जागरूक होकर गांव गांव गली मोहल्ले में पब्लिक पुलिस के कार्यकर्ताओं को जन जागरूकता अभियान चलाकर समाज को लाभान्वित कर रहे हैं,पब्लिक पुलिस संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद गाजियाबाद के गांव बमहेटा लाल कुआं के एक परिवार की बेटी सरोज पुत्री सीताराम की शादी ग्रेटर नोएडा के अटटा गांव में हुई थी शादी के बाद से ही पति-पत्नी में भेद पैदा हुआ जिसके चलते कई बार गांव में सगे संबंधियों तथा ससुराल वालों ने पंचायत की लेकिन समस्या नहीं सुलझी बार बार पंचायत के बाद भी समस्या बनी रहती है सरोज ने अपने पिता के साथ जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई मामला कोर्ट में दो साल तक चलता रहा दिनांक 17म,ई को कोर्ट ने फैसला सुनाया कि लडका पक्ष लड़की पक्ष को 15 लाख रुपए देगा पब्लिक पुलिस की बैठक जब गाजियाबाद में आयोजित की गई तब लड़की के पिता पब्लिक पुलिस के कोर्डिनेटर प्रोफेसर विनोद नागर को सारी कहानी सुनाई तो तत्काल पब्लिक पुलिस ने लड़की को परामर्श कर लड़के पक्ष से परामर्श किया दोनों परिवारों से मिलकर लड़की को उसके पति रविन्द्र के साथ मात्र दो महीने में एक साथ प्रेम पूर्वक विचार विमर्श कर लड़की को सुरक्षित ससुराल भेज दिया आज वो परिवार पब्लिक पुलिस एन जी ओ की कृपा से परिवार में अमन-चैन कायम है,समाज के लिए प्रतिद्धता पथ पर अग्रसर क़दम बढ़ाए जा रहा है पब्लिक पुलिस एन जी ओ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ