-->

बढ़ते प्रदूषण को देख खोड़ा नगरपालिका की अध्यक्ष रिना देवी ने की एंटी स्मोक गन की शुरुआत।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। पालिका के सेनेटरी ऑफिसर संजीव अवाना ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को देख जिला अधिकारी, एनजीटी एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज नगर पालिका द्वारा एंटी स्मोग गन की शुरुआत की गई। एंटी स्मॉग गन एक तरह से पानी को छोटे-छोटे कणों में हवा में फेंक देती है जिससे वातावरण की धूल धुआं आदि मिट्टी के कण नीचे बैठ जाते हैं तथा आमजन द्वारा ली जा रही श्वास द्वारा ऑक्सीजन शुद्ध हो जाती है।
एंटी स्मॉग की शुरुआत खोडा नगर निगम अध्यक्ष रीना देवी, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कांत मिश्रा, भाजपा नेता योगेश भाटी एवं पालिका के सेनेटरी ऑफिसर संजीव अवाना द्वारा की गई। खोडा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लोगों से अपील करते हुए अपने आसपास सफाई रखने ,वायु प्रदूषण से बचाव , पॉलीथिन का प्रयोग ना करें एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया । मौके पर अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ