गाजियाबाद। लाल सिंह रनिंग टॉफी के लिए खेले जा रहे 20 वे शहीद रामप्रसाद बिस्मिल क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के एक अन्य मैच में स्पार्क मिंडा ने उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस स्पार्क मिंडा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी ने अपने सभी विकेट 39 ओवर में 174 रन पर खो दिए उमेश मोदी के आयुष तवंर ने 28 बॉल पर 33 रन, कुणाल तवंर ने 34 बॉल पर 32 रन और शिवांग चौधरी ने 43 बॉल पर 21 रन बनाए।
स्पार्क मिंडा के ने त्रिपुरेश सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। कुश चतुर्वेदी ने 6 ओवर में 36 रन देकर 2 सरफराज नवाज ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 और प्रीत बालियान ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पेवेलियन की राह दिखाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्क मिंडा ने 29 ओवर मे 6 विकेट खोकर 177 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
स्पार्क मिंडा के दोनों ओपनर ने शानदार शुरुआत की। तनुल गोयल ने 28 बॉल खेलकर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 46 रन बनाए, अक्षय सिंह ने 43 बॉल खेलकर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 57 रन बनाए। कुश चतुर्वेदी ने नाबाद 22 रन बनाए, त्रिपुरेश सिंह 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी के संयम शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 29 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया, केशव माधव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 20 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया।
स्पार्क मिंडा के त्रिपुरेश सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन 3 विकेट और नाबाद 29 रनों के लिए लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।इस मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र और ज्ञानेंद्र ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी सचिन ने निभाई।
0 टिप्पणियाँ