-->

आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की सत्र की तृतीय बैठक संपन्न


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर दादरी कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की सत्र की तृतीय बैठक दिनांक 18 जून 2022 को महाविद्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में संपन्न हुई ।ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने सहभाग किया ।सदन का संचालन करते हुए सर्वप्रथम प्रो. [डॉ.]दीप्ति वाजपेयी ने बैठक में जुड़े प्रत्येक सदस्य का स्वागत करते हुए सदन को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के उद्देश्य से अवगत कराया । तत्पश्चात आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफ़ेसर [डॉ.] दिव्या नाथ द्वारा सभी सदस्यों का औपचारिक स्वागत उद्बोधन किया गया एवं बैठक में प्रतिभाग करने हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।
 IQAC के उद्देश्यों के अनुरूप आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.[डॉ.] दिनेश चंद शर्मा ने सदन को विगत बैठक में प्रस्तावित कार्यों की पूर्णता से अवगत कराया तथा प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के माध्यम से माह जनवरी से अद्यतन महाविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न छात्र हित के कार्य और उपलब्धियों से सभी को सुपरिचित कराया, जिसमें पूर्व IQAC प्रभारी प्रो. [डॉ.] किशोर कुमार का  Jagiellonian University, Poland में प्रोफेसर चेयर पर प्रतिनियुक्ति पर जाना, डॉ. दिनेश चंद शर्मा एवं डॉ.दीप्ति वाजपेयी को प्रोफ़ेसर पदनाम की प्राप्ति, महाविद्यालय के 10 अन्य प्राध्यापकों की प्रोफेसर पदनाम हेतु संपन्न हुई समीक्षा बैठक में प्रोफ़ेसर हेतु संस्तुति, राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, त्रिवेणी के अंतर्गत अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताएं, आरोही युवा महोत्सव, AQAR का सफलतापूर्वक भरा जाना तथा विभिन्न स्किल कोर्स के अंतर्गत एमओयू संपन्न होना प्रमुख थे । इसके पश्चात उन्होंने महाविद्यालय के आगामी एजेंडे पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित सेमिनार का आयोजन, योग दिवस का आयोजन, अबेकस यूपी रजिस्ट्रेशन पर कार्यशाला, एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेशन ऑडिट, CAS के अंतर्गत संबंधित प्राध्यापकों को प्रोफेसर पदनाम हेतु प्रक्रिया, स्किल कोर्स पर अतिरिक्त एम.ओ.यू, महाविद्यालय का मासिक न्यूज़ चैनल, Jagiellonian University, Poland के साथ इंटरनेशनल सेमिनार इत्यादि प्रमुख हैं।इसके पश्चात सदन के प्रत्येक सदस्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए महाविद्यालय हित में विभिन्न सुझाव दिए, जिसमें डॉ.एम.एम. शैरी डायरेक्टर ट्रिपल आईटी लखनऊ, डॉ एके सक्सेना, डॉ विनोद शानवाल, श्रीमती नरगिस गुप्ता लायनेस क्लब, श्रीमती शिवानी अंबुजा सीमेंट, अभिभावकगण तथा कु. हेमा, कु. काजोल एवं कु.आकांक्षा प्रमुख थी। इस बैठक में डॉ.किशोर कुमार ने पोलैंड से ऑनलाइन माध्यम द्वारा बैठक में प्रतिभाग करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक के आयोजन में प्राचार्य डॉ.दिव्या नाथ तथा डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा के अतिरिक्त डॉ.दीप्ति वाजपेयी, श्रीमती शिल्पी एवं डॉ.अरविंद कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ