-->

गैंगस्टर एक्ट में बांछित शातिर अपराधी निशांत गिरफ्तार


जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद सवाददाता  
गाजियाबाद थाना कविनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में बांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कविनगर पुलिस ने निशांत पुत्र सतपाल प्रजापति निवासी भोवापुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद को डीपीएस चौराहा थाना क्षेत्र कविनगर से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है जो थाना कविनगर से मुकदमा संख्या 654/22 धारा 2/3 के मामले में बांछित चल रहा था गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो गैंग बनाकर आम जनता में भय   व्यप्त कर लूट जैसी जघन्य घटनाओ को अंजाम दिया करता था व इसने अपराध की दुनिया मे आकर अबैध धन भी अर्जित कर लिया है तथा इस अपराधी के विरुद्ध संगीन धाराओं में कई मुकदमे  पंजीकृत है फिलहाल पुलिस द्वारा शातिर बांछित अभियुक्त पर वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ