गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा सूरजपुर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सूरजपुर में निःशुल्क 30 दिवसीय “विमेंस टेलर” और 10 दिवसीय “अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने” का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में 57 ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षुओं को उद्यमिता कौशल, बाजार एवं ग्राहक प्रबंधन, रचनात्मकता, समस्या समाधान, प्रोजेक्ट बनाना, मार्केटिंग, बैंकिंग योजनाओं की जानकारी संस्थान द्वारा दी गई।प्रशिक्षण समापन और प्रमाण पत्र वितरण आज जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे व अतुल राजन क्षेत्रीय प्रमुख केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक विदुर भल्ला और आरसेटी निदेशक विनय सिंह उपस्थित रहे। केनरा बैंक द्वारा उद्यमिता विकास केंद्र (सी०ई०डी०) कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को टूल-किट, प्रमाणपत्र व प्रशिक्षण के लिए सिलाई मशीन वितरित किया गया। सी०ई०डी० कार्यक्रम केनरा बैंक के सभी 24 अंचल कर्यालाओं के साथ 1 नैगम कार्यालय द्वारा देश भर में महिलाओं के उद्यमिता विकास के लिए आयोजित किया जाता है।जिला विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कहा की जिला प्रशासन इस तरह के कार्यक्रमों की प्रशंसा करता है जो महिलाओं को सशक्तिकरण की ओर ले जाते है। महिलायें आज देश के विकास में कदम से कदम मिला कर चल रही है और जिला गौतम बुद्ध नगर एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में अग्रणी है अतः उन्होंने महिलाओं से कहा की वो प्रशिक्षण उपरान्त अपना नया व्यवसाय शुरू कर जनपद की उन्नति में भागीदार बने और अपनी आजीविका अर्जित कर अपनें विकास की गाथा खुद लिखे।केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख ने कहा कि केनरा बैंक ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और महिलाओं के रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए उपलब्ध है। महिलाएं केनरा बैंक की निकटतम शाखा से जुड़ कर सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकती है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा की आरसेटी का भवन निर्माण प्रगति पर है और जल्द ही प्रशिक्षण आवासीय रूप में दिया जायेगा। निदेशक आरसेटी ने बताया की इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 185 महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।इसी के साथ मुख्य अतिथि द्वारा आरसेटी में ब्यूटी-पार्लोर प्रबंधन के 30 दिवसीय प्रशिक्षण का दीप जलाकर शुभारंभ किया तथा प्रतिभागीओं को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएँ दी। इस प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न गाँव से 35 महिलायें भाग ले रही है | इस कार्यक्रम में आरसेटी संकाय अजीत सिंह व अंकिता नागर के साथ साथ स्वतंत्र कुमार, नीतू, मंजू, सावित्री, सरिता, चंचल व तमन्ना सैफी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ