ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय नई दिल्ली द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार को निर्गत पत्र व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 03 जून, 2022 को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शाम 05.30 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें कुलपति, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार सिन्हा, प्रभारी, छात्र कल्याण डॉ0 मनमोहन सिंह शिशोदिया, कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रकाश चंद्र दिलारे, संकाय सदस्य डॉ0 अक्षय कुमार, डॉ0 रेनु यादव, डॉ0 विक्रांत नैन व अन्य संकाय सदस्यों, अधिकारी व कर्मचारिगणों सहित स 50 से अधिक की संख्या में कार्यक्रम के स्वंयसेवको ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति ने बताया कि साइकिल के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। इसके बाद डॉ0 सुशील कुमार ने सभी से कहा कि आप सभी 04 जून से 10 जून, 2022 तक अपने कार्यालय आने जाने के लिए साइकिल का प्रयोग कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। जिससे प्रदूषण स्तर को ठीक किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ