नोएडा। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है।स्थिति यह है कभी भी बिजली के तारों में आग लग जाती है।जिसकी वजह से एक से डेढ़ घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।वही विद्युत कर्मी आपूर्ति बहाल करने के लिए जूझते नजर आए।बताते चले कि नोएडा के सैक्टर-22 के चौड़ा गांव में शुक्रवार की शाम बिजली के तारों में आग लग गयी।जो करीब आधे घंटो तक चलती रही।जब इस संम्बंध में बिजली विभाग फोन किया तो वहा मौजूद कर्मचारी ललित ने लापरवाही बरते हुये लाइन काटने से मना कर दिया।ग्रामीणों के कई बार विनती करने के बाद लाईट नही काटी।
इस बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये।बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने ही तारों लगी आग को बुझाया।
करीब आधे घंटे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन बिजली के तारों में ऐसे ही आग लगती रहती है।हर रोज दो-तीन घंटे के लिए लाइट भाग जाती है।कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग कोइ कारवाई नही करता।बिजली विभाग अगर इस समस्या का समाधान नही करता तो भविष्य में कोइ भी बड़ा हादसा हो सकता था।सूत्रों की माने तो शहर में कहीं ना कहीं तारों में आग लगती रहती है।जिससे नोएडा वासी परेशान है फिर ना जाने क्यों बिजली विभाग कौन सी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ