मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आर डब्लू ऐज के प्रतिनिधि मंडल ने शहर की समस्याओं को लेकर व शहर की समस्त आर डब्लू ऐज के साथ बैठक करने के संबंध में एसीओ दीपचंद को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। मौके पर अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी ने बताया कि आज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसीओ दीपचंद से मिला और समस्त सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया ग्रेटर नोएडा की काफी सेक्टर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण नहीं हुआ है वहां पर सामुदायिक केंद्र का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए
फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पार्कों में जो ओपन जिम लगाई गई हैं फाउंडेशन ना बनने के कारण और रबर कोटिंग ना होने के कारण जिम की स्थिति खराब हो रही है साथ ही सेक्टर के सभी पार्कों में एलईडी लाइट लगाई जाए फेडरेशन सचिव सतीश भाटी ने बताया कि फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएस ग्रेटर नोएडा पूर्व में भी मांग कर चुकी है कि पहले की तरह समस्त आर डब्लू ए के साथ प्राधिकरण बैठक करें ताकि एक मंच पर समस्त आर डब्लू ए की समस्याओं का समाधान हो सके अगर 15 दिन के अंदर प्राधिकरण बैठक नहीं बुलाता है तो फेडरेशन आंदोलन के लिए मजबूर होगी प्राधिकरण के खिलाफ इस मौके पर फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर महासचिव दीपक भाटी उपाध्यक्ष आलोक नागर , देवराज नागर,सचिव सतीश भाटी,गजराज सिंह मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ