-->

गैंगस्टर एक्ट में बांछित दो अभियुक्तों ने पुलिस को किया आत्मसमर्पण


जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद
गाजियाबाद गाजियाबाद थाना लोनी में दिनांक 20/12/21 को कपिल आदि के विरुद्ध मुकदमा संख्या 1711/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था जिसमे एक कपिल पुत्र जयपाल उर्फ जगत सिंह निवासी ग्राम रिस्तल थाना टीला मोड़ गाजियाबाद दूसरा सागर पुत्र तेजपाल उर्फ तेज सिंह निवासी ग्राम रिस्तल थाना टीला मोड़ दिनांक 201221 से ही बांछित चल रहे थे जिनकी धर पकड़ हेतु थाना लोनी व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस तभी से सक्रिह थी एवं इन्हें पकड़ने के लिए तकरीबन हर संभब प्रयास किए जा रहे थे। सासन व प्रसासन द्वारा समाज मे भयमुक्त माहौल बनाने हेतु चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध की जा रही शख्ती से कार्रवाई की नीति को द्वष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 24/6/2022 को समय 12:5 बजे मुकदमा उपरोक्त में बांछित अभियुक्तगणों 1- कपिल पुत्र जयपाल उर्फ जगत सिंह, 2- सागर पुत्र तेजपाल उर्फ तेज सिंह निवासी रिस्तल थाना टीला मोड़ गाजियाबाद  स्वयम पैदल चल कर आये तथा अपने सीने पर तख्ती लगाये जिस पर लिखा था थाना लोनी वॉर्डर पर आत्मसमर्पण करने आया हूँ में आज के बाद जीवन मे कोई अपराध नही करूँगा अभियुक्तगणों ने पुलिस द्वारा पूछताछ बताया कि हमारे विरुद्ध थाना लोनी गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट का एक मुकदमा पंजीकृत है जिसमे हमे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पीछे पड़ी थी हम आये दिन अखबारों में एवं न्यूज के जरिये देखते थे। की यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध शख्ती से कार्रवाई की जा रही है इस लिए हम दिनों लोग डर गए थे। उस प्रकार की कार्रवाई से बचने हेतु आज हम लोगो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की योजना  बनाकर आत्मसमर्पण किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ