-->

अग्निपथ योजना युवाओं और देश के भविष्य के लिए लाभदायक -प्रो.राकेश पाण्डेय

प्रो.राकेश पाण्डेय फोटो
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स लखनऊ।
लखनऊ। अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.राकेश पाण्डेय ने बताया कि यह योजना देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिये सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है।इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जायेगा| 
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राकेश ने बताया कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा रोजगार और देश के लिए कार्य करने वालो को मौका मिलेगा साथ ही साथ देश की सेना युवा सेना होगी और भविष्य में अगर देश पर कोई संकट आता है तो पूरा देश एक ट्रेंड आर्मी की तरफ तैयार रहेगी |
नई योजना के तहत लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की सालाना भर्ती की जाएगी 
हालांँकि चार साल के बाद बैच के केवल 25% को ही 15 साल की अवधि के लिये उनकी संबंधित सेवाओं में वापस भर्ती किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य देशभक्त और प्रेरित युवाओं को 'जोश' और 'जज्बे' के साथ सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान करना है और सशस्त्र बलों में वर्तमान में औसत आयु 32 वर्ष है, जो 6-7 वर्ष घटकर 26 वर्ष हो जाएगी। 
प्रो राकेश ने बताया कि सेवा के 4 वर्ष पूरे होने पर अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपए का एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा जिसमें उनका अर्जित ब्याज शामिल होगा और 4साल के लिए 48 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। 
मृत्यु के मामले में भुगतान न किये गए कार्यकाल के लिये वेतन सहित 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि होगी। उन्हें स्किल सर्टिफिकेट और ब्रिज कोर्स (Bridge Courses) प्रदान किये जाएंँगे। 
भविष्य के लिये तैयार सैनिक:  
यह "भविष्य के लिये तैयार" सैनिकों का निर्माण करेगा।  इससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और चार साल की सेवा के दौरान प्राप्त कौशल और अनुभव के कारण ऐसे सैनिकों को विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था के लिये एक उच्च-कुशल कार्यबल की उपलब्धता भी होगी जो उत्पादकता लाभ और समग्र सकल घरेलू उत्पाद (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि में सहायक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ