दादरी। दादरी नगर में बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली आपूर्ति अधिकारीयों के प्रति एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति जबरदस्त आक्रोश। दादरी निवासियों के अनुसार दादरी नगर की बिजली आपूर्ति पिछले लगभग बीस दिनों से बहुत ही दयनीय स्थिति में चल रही है दिन हो या रात कब चली जाय कुछ पता नहीं, रात को सोने देतीं ही नहीं पूरी पूरी रात भीषण गर्मी में बच्चों ओर बुजुर्गों को रात काटने के लिए विवश होना पड़ पड़ रहा है ओर रही सही कसर मच्छर पुरी कर देतें हैं। बिजली घर के सरकारी फोन पर पता करने पर बताया जाता है कि शटडाउन लिया गया है कब आएगी पता नहीं कल रात को तो 9 बजे चली गई ओर सुबह आयीं 7 बजे 2 घटें के बाद फिर चली गई एक बजे आयी बिजली ओर अब फिर चली गई है अगर एसडीओ ओर जेई महोदय को सरकारी फोन पर काल करते हैं पुछने के लिए तो चाहें कितनीं बार काल कर लों उठाने का मतलब ही नहीं, दादरी नगर वासियों ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है की बिजली व्यवस्था पर अवश्य ध्यान दें ओर निरंकुश अधिकारीयों पर लगाम लगायें,नहीं तो जनता खुद ही इनका इलाज करने के लिए तैयार है!
0 टिप्पणियाँ