दनकौर। किसान एकता संघ के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया पंचायत की अध्यक्षता चौ बाली सिंह तथा संचालन उमेद एडवोकेट ने किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत संगठन के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से एकत्रित होने शुरू हुए किसानों ने एसडीओ शंकर प्रसाद को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाकर पंचायत में बिठाया किसान एक्शन को बुलाने की मांग करते रहे 2 बजे तक का समय एलआइयू के माध्यम से दिया गया एक्शन के पंचायत में समय पर नहीं पहुंचने से नाराज संगठन के पदाधिकारियों ने रणनीति बनाकर अनिश्चित कालीन धरना चलाने का निर्णय लिया जब तक बिजली से संबंधित सभी मांगो का निस्तारण नहीं हो जता तबतक धरना जरी रहेगा किसानों की मुख्य मांग बिजली के जर्जर तार बदलना,किसानों की टयूबैलो पर लगे मीटर हटना,लौ वोल्टेज तथा कनशेन पर्ची कटने के बाद मीटर न लगने से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापिस कराने आदि मांगो को रखा जब तक सभी मांगो का निस्तारण नहीं हो जता तबतक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा इस मौके पर देशराज नागर,रमेश कसाना,गीता भाटी,अखिलेश प्रधान, श्री कृष्ण बैसला,सतीश कनारसी,शौकत अली चेची,उमेद एडवोकेट,पवन भाटी,अरबिद सेक्रेटरी,जगदीश शर्मा,पप्पे गुनपुरा, प्रमोद,अशोक नागर,मनोज नागर,पंडित पुरूषोत्तमराम एडवोकेट,अजीत नागर,त्रिलोक नागर,संदीप चेची,सुभाष भाटी, मोहनपाल,मिथिलेश भाटी,अर्चना सिंह,मिथिलेश,आशु अट्टा,उमर प्रधान,अख्तर ,विक्रम नागर,ओमबीर नागर,डॉ जाफर खान,अमित नागर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ