गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना इन्दिरपुराम पुलिस को मिली बड़ी सफलता दिनांक 10/06/2022 को हुई लूट के सम्बंध में इन्दिरपुराम पुलिस ने लूट की घटना में सामिल तीन अभियुक्तगणों को सचिन निवासी ग्राम भेड़ापुर थाना चांदीनगर जिला बागपत, रितिक निवासी ग्राम भागूराना थाना लोनी जिला गाजियाबाद व कशिश उर्फ कनिष्क निवासी ग्राम निठोरा थाना लोनी गाजियाबाद, लुटे गए रुपयों में से 12 लाख 4 हजार 320 रुपये व अबैध असलाह तथा सेंट्रो कार सहित छिजारसी कट के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा पूछताछ पर सचिन ने बताया कि वो ग्रॉफर स्टोर पर एक पूर्व परिचित व्यक्ति से मिला उसने उन्हें नोकरी करने के वजह एक काम के लिए बताया कि एक व्यक्ति बीर बहादुर सिंह जो कैस कलैक्शन का काम करता है उसको लूटना है उसके पास सोमवार के दिन सबसे अधिक कैस रहता है दिनांक 6/06/2022 को सचिन व रितिक ने आकर उस व्यक्ति की रेकी की तथा 13/06/2022 को सचिन रितिक व कशिश लोनी से आये तथा रितिक मोहन नगर उतर गया सचिन व कशिश ग्रोफर स्टोर पर आ गये वहा आकर स्टोर पर काम करने लगे वाले व्यक्ति का मैसिज हमारे फोन पर आ गया उसने उस व्यक्ति की पहचान कराई उसकी बाइक लिवो ग्रे कलर जिसके सामने लाइट के ऊपर युवराज लिखा है रितिक ने उस व्यक्ति की पहचान की और हम तुरन्त अपने साथियों के साथ हरकत में आ गए एजेन्ट के ग्रोफर स्टोर से निकलते ही हम तीनों लोग उसके पीछे लग गए कुछ दूर आगे जाकर लकड़ी के डंडे से एजेंट पर वार किया जिससे अंशतुलित होकर उसकी बाइक गिर गई और हम उससे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए फीलहाल तीनो लुटेरे व्यक्तियों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ