-->

पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ यमुना मिशन।





नमामि गंगे गंगा विचार मंच के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत यमुना सफाई अभियान का कार्यक्रम हुआ आयोजित।

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर।वाईएसएस फाउंडेशन एवं भारत विकास परिषद एवं युग धारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में रविवार को यमुना घाट कालिंदी कुंज की तरफ की सफाई का सामूहिक आगाज हुआ।  जिसमें नमामि गंगे गंगा विचार मंच के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत यमुना सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आज सदस्यों ने वहां फैले हुए मलबे, मूर्तियां, प्लास्टिक, बोतलें, पूजा का सामान, जलकुंभी, आदि चीजों को सामूहिक रूप में हटाकर उस जगह को स्वच्छ बनाने में एक छोटा सा प्रयास किया। नमामि गंगे  नोएडा विधानसभा संयोजिका रेखा चौहान ने बताया कि बरसात से पहले प्लास्टिक तथा आसपास फैले हुए बेकार पड़ी चीजों को घाट पर से हटा दे तो भूमि में उर्वरक क्षमता बनी रहेगी साथ ही वह पानी के साथ आगे ना बहकर गंदगी के ढेर को कम करने में मदद मिलेगी। टीम के सदस्यों ने वहां पर इकट्ठा हुआ कूड़े के ढेर कचरे वाली गाड़ी में डलवा कर उस जगह को साफ कराया। यमुना घाट पर इधर-उधर पडे पत्थरों को उठाकर उसी रास्ते के दोनों तरफ लगा कर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। वाईएसएस फाउंडेशन से सचिन गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा सब की जिम्मेवारी है जब तक हर घर से कोई व्यक्ति नहीं जुड़ेगा तब तक पर्यावरण का बचाव बनाए रखना बहुत मुश्किल है। अभियान हर रविवार सुबह 6:00 से 8:00 का समय सभी टीमें मिलकर वहां स्वच्छता अभियान चलाती है। आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सदस्य...... अंशुल पांडे, श्वेता त्यागी, सुषमा अवाना, देव त्यागी, दिनेश कुमार, अर्पित अग्निहोत्री, किरण मिश्रा, दीपक मिश्रा, सरस्वती मंडल, राज मंडल, दीप चौधरी, डॉ अमरनाथ मिश्रा, तरुण कुमार, अनिल चौधरी, गोपाल गुप्ता, राहुल अवाना, ऋषभ, हृषिता, वैष्णवी मिश्रा आदि लोग मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ