गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश शासन अनुभाग 3 के पत्र संख्या 1523/70-3-2022-08(14)2016 दिनांक 08-06-2022 के अनुपालन में कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुध नगर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत दिनांक 13.06.2022 को महाविद्यालय की एनएसएस (प्रथम एवं द्वितीय इकाई), एनसीसी एवं रेंजर्स समितियों द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी एवं जागरूकता हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना समिति प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह एवं द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम शर्मा , एनसीसी प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ मीनाक्षी लोहनी एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर सुशीला के नेतृत्व मे छात्राओं ने सड़क सुरक्षा रैली निकाली। रैली का प्रारंभ महाविद्यालय प्रांगण से किया गया । छात्राओं उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए ग्राम बादलपुर से नेशनल हाईवे 91 ग्राम एवं सादोपुर तक रैली निकाली। छात्राओं ने ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में बताया एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटना से सावधान करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने समस्त ग्राम वासियों को परिवहन संबंधी नियमों के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ की कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया । सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स के समस्त सदस्यों के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ