-->

विश्व पर्यावरण दिवस तन्वी हेल्पिंग ग्रुप ने जरूरतमंद गर्भवती ओर आंगनवाड़ी बच्चो के साथ मनाया।



शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा।तन्वी हेल्पिंग ग्रुप ने 10000 आंगनवाड़ी के जरूरतमन्द बच्चो को शिक्षा से जुड़ी स्टेशनरी ओर 100 गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार उपलब्ध कराने का संकल्प के तहत ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर  जरूरतमंद गर्भवती ओर आंगनवाड़ी बच्चो के साथ मनाया और पौधे भी लगाये गये । इस ही कड़ी में रविवार को एक बार फिर अभियान चलाकर ग्राम दुरयाई में गर्भवती महिलाओं को राशन वितरण किया ओर ग्राम बादलपुर में आंगनवाड़ी बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरण की।तन्वी हेल्प ग्रुप के अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि  कोविड-19 कि इस महामारी में काफी लोग प्रभावित  है इसलिए उन्हें शिक्षा से जुड़ी स्टेशनरी ओर जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को राशन वितरण करने का निर्णय तन्वी हेल्प ग्रुप द्वारा लिया गया । इसी कड़ी में सुधा, गीता, बबिता, संगीता, हेमलता, वंदना, प्रदीप, रेखा, कांति, कुंता, मनोज बाला, अनिता, पूजा चौहान, सुबे सिंह, निमेष जी, मास्टर बालचंद नागर,  रवि चौहान, पिंटू, विकास, अतुल का भी योगदान रहा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ