ग्रेटर नोएडा। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यमुना प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के साथ भाकियू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय किसानों के प्रतिनिधि मंडल का जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सभागार में वार्ता हुई वार्ता को लेकर सभी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें अधिकारियों ने किसानों की सभी मांगे जायज मांनते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई के न होने के कारण अगली मीटिंग का समय मांगते हुए कहा जल्द ही अगली मीटिंग की तारीख निश्चित की जाएगी जिसमें तीनों प्राधिकरण के सीईओ तथा जिलाधिकारी महोदय उपलब्ध रहेंगे और सभी विषयों पर निर्णय मीटिंग में ही लेंगे कुछ मुद्दों पर सहमति जताते हुए अगली मीटिंग से पहले शासन से मंजूरी लेने के लिए भी कहा पवन खटाना प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में मीटिंग में पवन खटाना ने कहा हम विकास में कोई बाधक नहीं बनना चाहते किसान और मजदूर का कोई नुकसान भी नहीं होने देंगे चाहे लड़ाई लखनऊ विधानसभा तक क्यों ना लड़नी पड़े शासन से प्रशासन से मौजूद रहे एसीओ नॉएडा प्रवीण मिश्रा ओएसडी प्रसून द्विवेदी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एसीओ दीपचंद तथा ओसडी सचिन एवं यमुना प्राधिकरण से एसीओ मोनिका रानी ओसडी शैलेंद्र कुमार एडी एमएलए बलराम सिंह एडीएम विद वंदिता लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग पर्यावरण विभाग विद्युत विभाग परिवहन विभाग से संबंधित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे भाकियू से एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी जिला अध्यक्ष अनित कसाना मीडिया प्रभारी अशोक भाटी सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा दादरी तहसील अध्यक्ष फिरेराम तोंगड़ जेवर तहसील अध्यक्ष विजय अत्री जिला महासचिव इंद्रजीत कसाना चंद्रपाल बाबूजी प्रीतम सिंह आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ