-->

वेदांतम सोसायटी निवासियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एसीपी ने बिल्डर और निवासियों की कराई मीटिंग




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट पिछली रात लगभग 5 घंटे रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी में लाइट ना आने की वजह से सोसाइटी निवासी गर्मी से बेहाल हो गए थे सोसायटी का जनरेटर खराब हो गया था उसकी वजह से निवासी अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर आकर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए जिसके चलते सभी सोसाइटी निवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ा और सड़क पर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की बड़ी मुश्किल में पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को रात 3 बजे खुलवाया गया।सोसायटी निवासियों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के  एसीपी योगेंद्र सिंह द्वारा बिल्डर और निवासियों को अपने ऑफिस में बुलाया गया व सोसाइटी निवासियों और बिल्डर के समक्ष यह लिखित समझौता किया गया की जब तक नया जनरेटर नहीं आ जाता तब तक किराए पर जनरेटर बिल्डर द्वारा लगाया जाएगा जिससे सोसाइटी निवासियों को बिजली संकट का सामना ना करना पड़े क्योंकि बिल्डर द्वारा एक ही जनरेटर लगाया हुआ है और लगभग 500 फैमिली सोसाइटी में रह रही हैं जिससे वह लोड ले नहीं पाता है और बार-बार खराब हो जाता है जिससे एमपीसीएल की लाइट कटने के बाद पूरी सोसाइटी को गर्मी का सामना करना पड़ता है सोसाइटी निवासियों ने एसीपी योगेंद्र सिंह का और एसएचओ उमेश बहादुर सिंह व चौकी इंचार्ज गौर सिटी 2 रविंद्र सिंह का धन्यवाद किया जिनकी वजह से मीटिंग सफल हो पाई, खबर लिखे जाने तक सोसाइटी में आ गया था और उसकी इंस्टॉलेशन का कार्य किया जा रहा है।मीटिंग में अन्नू खान, कन्हैया वर्मा, ए०के० शर्मा, पंकज पैसल, राहुल ,अमरेश चंद्रा, विचार सहाय, अनूप नायर, आशीष, आशुतोष आदि सोसायटी निवासियों ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ