-->

बाल श्रम पर रोक लगाने के उद्देश्य जिलाधिकारी के नेतृत्व में श्रम विभाग एक्शन में।



विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर मॉल ऑफ इंडिया में चलाया गया जागरूकता अभियान।
एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक।

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की मंशा के अनुरूप बाल श्रम पर रोक लगाने के उद्देश्य से श्रम विभाग के द्वारा प्रदेश भर में अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि बाल श्रम पर रोक लगाई जा सके। इसी क्रम में आज जिला अधिकारी के नेतृत्व एवं उप श्रम आयुक्त के निर्देशों के क्रम में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम रोकने लिये श्रम विभाग द्वारा गौतमबुद्धनगर में माॅल ऑफ इंडिया में जागरूकता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन, एनजीओ(SADRAG) के सहयोग से कराया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन एनजीओ की प्रमुख माला भंडारी के द्वारा किया गया। आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई और बच्चों को पढ़ाई लिखाई एवं उनके पालन पोषण के संबंध में संचालित की जा सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि सरकार के कार्यक्रमों का लाभ उठाकर सभी बच्चे पढ़ाई की ओर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर एएलसी नोयडा सुभाष यादव एवं संराधन एवं श्रम प्रर्वतन अधिकारी नोयडा डा0 संजय कुमार लाल,  पुलिस उप निरीक्षक आनंद कुमार, चाइल्ड लाइन की उन्नति, ऋषभ उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ