छात्रों ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश।
ग्रेटर नोएडा।शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आज नशीले पदार्थ के दुष्परिणाम और अवैध तस्करी के ऊपर जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पेंटिंग, लेखन प्रतियोगिता , नारे, नुक्कड़ नाटक की मदद से छात्रों में जागरूकता बढ़ाई और उन्हें स्वस्थ जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया।यह कार्यक्रम शारदा विश्विद्यालय और स्वापक नियंत्रण ब्युरो(एनसीबी) ने साथ मिलकर किया।शारदा विश्विद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा वह अपने आप को गलत चीज़ों से दूर रखकर एक बेहतर जीवनशैली जी सकते है और अपने समाज ,परिवार के सामने एक जिम्मेदार व्यक्ति प्रतीत हो सकते है ।एनसीबी दिल्ली के हेड राहुल कुमार पुरबे ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताना, इससे होने वाली सामाजिक,मानसिक और शारीरिक समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराना है। क्योंकि आजकल युवाओ में नशे की लत सबसे ज्यादा है और हर 5 में से एक युवा किसी न किसी तरह के नशे का शिकार है।इसलिए इस पर रोकथाम लगाना और कंट्रोल में लाना बहुत जरुरी है क्योंकि देश की आबादी पूरी तरह से युवा आबादी है यह चीज़ हमारे आने वाले कल को खराब कर सकती है।इस कार्यक्रम में मौजूद शारदा विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, डीन शेक्षिक , परमानंद , पीआर डायरेक्टर अजीत कुमार आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ