शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित,
ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अष्टम योग दिवस के अवसर आयुष विभाग के तत्वाधान में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, संयुक्त पुलिस कमिश्नर लव कुमार, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं अन्य प्रशासनिक, पुलिस तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जनपद के अन्य सम्मानित एवं संभ्रांत नागरिकों, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम से पूर्व भारत के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दर्शकों को दिखाया गया। उसके उपरांत सभी ने एक घंटा योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अपने को स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिदिन नैतिक जीवन में योग करने का संकल्प भी लिया गया। इसके अलावा आयुष विभाग के तत्वाधान में नोएडा स्टेडियम, बिसरख ब्लॉक प्रांगण, तहसील दादरी प्रांगण एवं जेवर तहसील के प्रांगण में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां पर हजारों की संख्या में नागरिकों के द्वारा योगा अभ्यास करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ