-->

जीबीयू कुलपति ने किया एसटीएम परिसर का दौरा।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ‌‌। 
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय के अनेक संकाय सदस्यों के साथ एसटी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के ग्रेटर नोएडा स्थित कैंपस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एस टी एम परिसर में उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं की सराहना की कार्यक्रम में उपस्थित एस टी एम के अधिकारियों व विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि भविष्य में ग्रेटर नोएडा भारत की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। ऐसे समय में शैक्षणिक जगत व औद्योगिक जगत के लोगों को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। इससे पूर्व एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से मनोज कुमार व अमित मिश्रा ने कुलपति प्रोफेसर सिन्हा व जीबीयू के संकाय सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही सभी को कंपनी द्वारा किए जा रहे शोध व तकनीकी विकास के कार्यक्रमों के बारे में बताया। जीबीयू की ओर से डॉक्टर अनुराग बघेल ने एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किय‌। इस दौरान डॉ विकास पवार, डॉ संजय शर्मा, डॉ विमलेस, डॉ नावेद, डॉ, नीता डॉ निधि पाल, डॉ प्रदीप तोमर, डॉ अरुण सोलंकी, रौनक, कमलजीत बंसल उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ